उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- सपा पर ना लगाएं आरोप - akhilesh yadav statement on unnao rape victims accident

समाजवादी पार्टी से उन्नाव रेप पीड़िता हादसा का लिंक जोड़े जाने से नाराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर कहा कि घटना का आरोप सपा पर ना लगाएं. उन्होनें कहा उन्नाव रेप पीड़िता मामले की जांच सिटिंग जज से कराई जाए. उन्होनें सरकार से पीड़िता के परिवार के लिए एक करोंड़ रुपए मुआवजे की मांग की.

उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

By

Published : Jul 30, 2019, 1:50 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आज मंगलवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर उन्नाव रेप पीड़िता और परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से यह हादसा बताया जा रहा है वह इस बात की ओर ले जा रहा है कि यह सोची समझी साजिश से की गई हत्या का प्रयास है. उन्होनें कहा कि मामले की जांच होना जरूरी है कि आखिर इस मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिवार का साथ कैसे छोड़ दिया. उन्होनें कहा कि समाजवादी पार्टी से इस मामले का कोई संबंध नहीं है, मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए.

उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव.

अखिलेश यादव पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने -

  • समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़िता से मिलने आज ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.
  • वहां वह मीडिया से मुखातिब हो अपनी बात कही.
  • उन्होनें कहा यह हादसा सोची समझी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.
  • उन्होनें कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों पर इस घटना का आरोप न लगाया जाय.
  • पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच सिटिंग जज से कराई जाए, जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए.
  • सरकार पीड़ित परिवार वालों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है.
  • उन्होनें पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की.
  • सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले कि प्रदेश में कानून की हालत खस्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details