उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक संघ के विरोध के बाद जागा विश्वविद्यालय प्रशासन, अब चार घंटे खुलेगी डिस्पेंसरी

लगातार हो रहे विरोध के बाद आखिरकार लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने परिसर में संचालित डिस्पेंसरी के खुलने का समय निर्धारित कर दिया है. अब रोजाना 4 घंटे डिस्पेंसरी खुलेगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 24, 2021, 10:07 PM IST

लखनऊ:शिक्षक संघ के भारी विरोध के बाद आखिरकार लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने दोनों परिसर में संचालित डिस्पेंसरी के खोलने का निर्णय लिया है. अब डिस्पेंसरी रोजाना 4 घंटे खुलेगी. इतना ही नहीं इसके लिए दो डॉक्टरों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी भी लगाई है. डीएसडब्ल्यू प्रो. पूनम टंडन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश
पुराने और नए कैम्पस स्थित डिस्पेंसरी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक खुलेगी.
दोनों कैम्पस में एक दिन एलोपैथिक और एक दिन होम्योपैथी डॉक्टर बैठेंगे.
स्टॉफ को नियमित समय से डिस्पेंसरी खोलने और दवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:साइबर फ्रॉड : बेड और ऑक्सीजन दिलाने के नाम पर हो रही ठगी

दवाओं की भी बेहतर व्यवस्था करें
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से बीते कई दिनों से लगातार विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में व्यवस्थाएं किए जाने की मांग की जा रही थी. जिसके बाद अब डिस्पेंसरी को नियमित रूप से खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं. इस आदेश के बाद अब शिक्षकों की ओर से यहां आवश्यक दवाएं और आपातकालीन व्यवस्था की भी मांग की गई है. संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर विनीत वर्मा का कहना है कि डिस्पेंसरी में दवाओं की बेहतर व्यवस्था और एक एम्बुलेंस की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details