उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: आज बेनकाब होंगे उपद्रवियों के नाम, आएगा फैसला

राजधानी लखनऊ में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों के नाम का खुलासा किया जाएगा. इस मामले में 46 उपद्रवियों के खिलाफ एडीएम पूर्वी की कोर्ट से रिकवरी का नोटिस जारी हुआ था. सुनवाई और जवाब दाखिल होने के बाद एडीएम पूर्वी की कोर्ट आज आदेश जारी करेगी.

etv bharat
सीएए को लेकर लखनऊ में हुआ हिंसक प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2020, 10:04 AM IST

लखनऊ: राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर को काफी हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस हिंसक प्रदर्शन में साढ़े 4 करोड़ की सरकारी संपत्तियों का नुकसान हुआ था. इन संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्रशासन उपद्रवियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. आज एडीएम पूर्वी कि कोर्ट परिवर्तन चौक पर हुए नुकसान की रिकवरी पर फैसला सुना सकती है.

लखनऊ हिंसा पर फैसला आज.
19 दिसंबर को हुए थे हिंसक प्रदर्शन
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए कानून के विरोध में शहर में 19 दिसंबर को जबरदस्त हिंसा और आगजनी हुई थी. हिंसक प्रदर्शन करने वालों ने करीब 5 घंटे तक पूरे शहर में आगजनी की और जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था.

जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपनी प्रशासनिक टीम को इन नुकसान का सर्वे करने को कहा था, जिस पर प्रशासनिक टीम ने सर्वे किया और बताया परिवर्तन चौक में ही 2.5 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ था.

एडीएम पूर्वी ने जारी की थी नोटिस
इस मामले में 46 उपद्रवियों के खिलाफ एडीएम पूर्वी की कोर्ट से रिकवरी का नोटिस जारी हुआ था. सुनवाई और जवाब दाखिल होने के बाद एडीएम पूर्वी की कोर्ट आज आदेश जारी करेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से तोड़फोड़ और आगजनी में सार्वजनिक और निजी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई आरोपियों से करने के निर्देश दिए थे.वहीं इससे पहले एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र की कोर्ट 2 माह के भीतर ही सुनवाई पूरी करते हुए 13 लोगों से करीब 22 लाख की रिकवरी के आदेश जारी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details