लखनऊ:कोरोना संकट में ड्यूटी न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ में सीएमओ ने सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाकर तुरंत ही भिजवाएं.
सीएमओ ने शहरों, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए वर्तमान में शहरी क्षेत्र की सीएचसी के अधीन पीएचसी के डॉक्टर और अन्य स्टाफ काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को शिकायतें मिल रही हैं कि कई कर्मचारी कोरोना ड्यूटी में लापरवाही कर रहे हैं और कई कर्मचारी ड्यूटी ही नहीं कर रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में इस समस्या को लेकर तमाम शिकायतें हुईं, जिसके बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सीएचसी और पीएचसी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही कोरोना वायरस की ड्यूटी में न की जाए. सीएमओ ने इन सभी सीएचसी-पीएचसी में तैनात कर्मचारियों की सूची भी बनाने के आदेश दिए हैं, जो ड्यूटी नहीं कर रहे हैं.
सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सभी कर्मचारियों को वैश्विक महामारी कोरोना में समय से निर्धारित ड्यूटी करने के आदेश हैं, जो कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करेगा या ड्यूटी पर नहीं जाएगा, उनके खिलाफ विभागीय और एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.