उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आप सांसद संजय सिंह पहुंचे बेती गांव, योगी सरकार पर साधा निशाना

आप सांसद संजय सिंह सोमवार शाम को राजधानी लखनऊ के बेती गांव पहुंचे. यहां उन्होंने दीप नारायण त्रिवेदी से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा. इस दौरान संजय सिंह ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर कई सवाल उठाए.

आप सांसद संजय सिंह पहुंचे बेती गांव.
आप सांसद संजय सिंह पहुंचे बेती गांव.

By

Published : Sep 29, 2020, 9:45 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सोमवार शाम को बेती गांव पहुंचे. यहां संजय सिंह ने प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आप सांसद ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग की.

बता दें कि मामला राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके के बेती गांव का है. यहां के निवासी पुरोहित दीप नारायण दो पत्नियों दीपिका और कुसुमा के साथ रहते थे. रविवार रात वह कुसुमा चार बच्चों के साथ गांव में ही हनुमान मंदिर के चबूतरे पर लेटे थे. वहीं दीपका घर में अकेले थीं. देर रात घर के पीछे की पक्की दीवार काटकर अंदर घुसे बदमाशों ने दीपिका की हत्या कर दी. पति ने गला दबाकर लूटपाट के बात हत्या की बात कहकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी. घर में बिखरा सामान लूटपाट की गवाही दे रहा था.

आप सांसद संजय सिंह पहुंचे बेती गांव.

इसके चलते सोमवार को आप सांसद संजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने बेती गांव पहुंचे. यहां संजय सिंह ने पुरोहित दीप नारायण त्रिवेदी से बात की तथा उनका दर्द बांटते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. संजय सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में पहले भी दो-तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन इस मामले का संज्ञान पुलिस ने नहीं लिया, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.

बताया जा रहा है कि इससे पहले घटना की सूचना पाकर यूपी लैक पैड के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी भी दीप नारायण त्रिवेदी के घर पहुंचे थे. उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करवाने का आश्वासन भी दिया. बता दें कि बेती गांव को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोद लिया है. इसके कारण राजनीतिक रूप से भी इसका विशेष महत्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details