उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

योगी जी जाने दीजिए, आप से न हो पाएगा- आम आदमी पार्टी

By

Published : Apr 4, 2021, 2:45 AM IST

राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. गोरखपुर में 24 घंटे में हुई 4 हत्याओं का जिक्र करते हुए पार्टी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि योगी जी, जाने दीजिए. आप से नहीं हो पाएगा. सरकार चलाना आपके बस की बात नहीं. पंचायत चुनाव अभी शुरू भी नहीं हुआ और खून खराबा शुरू.

AAP spokesperson vaibhav maheshwari
आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी.

लखनऊ :आम आदमी पार्टी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर करारा हमला बोला. पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूरा प्रदेश तो छोड़िए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में ही अपराधी तांडव मचाए हुए हैं. प्रदेश में आये दिन छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, दिन दहाड़े बेटियां उठा ली जाती हैं.

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें सबसे ज्यादा

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बच्चे ऑक्सीजन के बिना अस्पतालों में मर जा रहे हैं. बिजली की दरें सबसे ज्यादा हैं. स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. योगी जी रैलियों में इन घटनाओं का जिक्र क्यों नहीं कर रहे हैं ?


गोरखपुर में 24 घंटे में 4 हत्याएं

आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि कि गोरखपुर में पिछले 24 घंटे में ही वहां खुद भाजपा नेता और पूर्व प्रधान सहित चार लोगों की नृशंस हत्या हो गई. गोरखपुर में इसके 2 दिन पहले ही दोहरा हत्याकांड हुआ. इसके कुछ दिन पहले ही जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


अपराधियों के हौसले चरम पर

आप प्रवक्ता ने गोरखपुर में बीते 24 घंटों के बीच हुई लोमहर्षक हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि जहां एक तरफ गोरखपुर के उत्तरी छोर पर गुलरिहा थाना क्षेत्र में भाजपा के ही नेता और पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या हो गई, वहीं जिले के दक्षिणांचल में 22 साल के नवयुवक को पेट्रोल डालकर फूंक डाला गया. योगी के कथित ड्रीम प्रोजेक्ट रामगढ़ताल में युवा बस चालक 36 वर्षीय बबलू पांडेय की हत्या कर लाश फेंक दी गई. जिले के पूर्वी इलाके चौरी-चौरा में भी परोरा नाम के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई.


दोहरे हत्याकांड का खुलासा नहीं

वैभव माहेश्वरी ने कहा कि गोरखपुर जिले में ही दो दिन पहले गगहा थाना क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड हो गया. यहां युवा व्यापारी शंभु शरण मौर्य और उनके कर्मचारी संजय पांडेय की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसी क्षेत्र में शंभुशरण मौर्य के मित्र रितेश मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रितेश मौर्य जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी थे. जिन बृजेश सिंह की बीती रात हत्या हुई, वह भी पूर्व प्रधान थे और आज ही फिर प्रधान पद के लिए पर्चा भरने वाले थे.

मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, 'योगी जी जाने दीजिए. आप से न हो पाएगा. पंचायत चुनाव शुरू भी नहीं हुए कि खून खराबा चालू हो गया, वह भी व्यापक पैमाने पर. महज तीन महीने में गोरखपुर में 10 ऐसी चर्चित हत्याएं हुईं, जिनमें योगी की तथाकथित पुलिस पानी पर लाठी पीट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details