उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं योगी: आप

By

Published : Jul 29, 2021, 9:59 PM IST

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की महिला शाखा की अध्यक्ष नीलम यादव ने आज यानि गुरुवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

महिला शाखा की अध्यक्ष नीलम यादव
महिला शाखा की अध्यक्ष नीलम यादव

लखनऊ :आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की महिला शाखा की अध्यक्ष नीलम यादव ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है. योगी सरकार से प्रदेश संभाले नहीं संभल रहा है. योगी जी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

आप नेता नीलम ने मुरादाबाद स्थित किशोर संप्रेक्षण गृह में किशोर के साथ हुए कथित कुकर्म का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे बच्चे हों, किशोर हों या युवा हों, यूपी में अब कोई सुरक्षित नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि संप्रेक्षण गृह या जेल में निरुद्ध व्यक्ति की सुरक्षा सीधे-सीधे राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन यहां तो संप्रेक्षण गृह में ही किशोर के साथ हैवानियत हो गई.


आप नेता नीलम यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलें भी अब सुरक्षित नहीं रह गई हैं. जब से योगी ने प्रदेश की कमान संभाली है, तब से जेलों में हत्या, गोलीबारी जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन बेटियों की दशा तो खराब है ही, अब किशोरों और युवकों की भी इज्जत सुरक्षित नहीं है. उनका कहना था कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता योगी सरकार को विदा कर देगी, क्योंकि जनता अब सरकार से त्रस्त हो चुकी है.

इसे भी पढे़ं-यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मोदी का मास्टर स्ट्रोक, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आप की महिला नेता ने कहा कि मुरादाबाद के किशोर संप्रेक्षण गृह की घटना से सबक लेकर, उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदेश के सभी संप्रेक्षण ग्रहों की जांच कराई जानी चाहिए, ताकि उनके साथ हो रहे शोषण के मामले सामने आ सकें. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद किशोर संप्रेक्षण गृह के मामले में सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसे लोगों को सबक मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details