लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश को 8 जोन में बांटकर संगठन का विस्तार करने का फैसला लिया है. पार्टी की तरफ से बुधवार को प्रेसवार्ता कर जोन के अध्यक्ष और प्रभारी के नामों की घोषणा की गई.
पश्चिमी प्रांत में अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, ब्रज प्रांत के अध्यक्ष डॉ. हृदेश चौधरी, बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ, बुंदेलखंड प्रांत के अध्यक्ष विवेक जैन, रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मो. हैदर, अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान, पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव, काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी होंगे. वहीं जोन में बौद्ध प्रांत के प्रभारी डा. अनुराग मिश्रा, रुहेलखंड प्रांत के प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, अयोध्या प्रांत के प्रभारी विकास पटेल, पूर्वांचल प्रांत के प्रभारी अभिनव राय होंगे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय गोमतीनगर में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. इस दौरान निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और इंजीनियर इमरान लतीफ मौजूद रहे.
यह है विस्तार का फार्मूला :संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संगठन का विस्तार तेजी से चल रहा है. 7 हजार वार्ड के प्रभारी बन चुके हैं. तीन हजार वार्ड कमेटी बन चुकी है. पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला प्रभारी बनाने का अभियान शुरू कर रही है. संजय सिंह ने बताया कि शिक्षक प्रकोष्ठ प्रो. डीएनएस यादव को अध्यक्ष, अजय गुप्ता को महासचिव, एपी सिंह को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष और बीएन खरे को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
संघर्ष समिति का गठन :आप सांसद संजय सिंह तीन जुलाई को नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ विशेष आंदोलन करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी की यूथ विंग और छात्र संघर्ष समिति आंदोलन करेगी. भिक्षा मांगकर सांकेतिक रूप से आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : ग्राम पंचायतों में मनरेगा के फंड से बनेंगे महापुरुषों के नाम पर भारत सेवा निर्माण केंद्र
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बनाए 8 जोन, देखिए किस-किस को सौंपी जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय गोमती नगर में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान जोन के अध्यक्ष और प्रभारी के नामों की घोषणा की गई. वहीं उत्तर प्रदेश को 8 जोन में बांटकर संगठन का विस्तार करने का फैसला लिया गया.
तिरंगा शाखा एक जुलाई से शुरू करेगी काम :सांसद संजय सिंह ने बताया कि एक जुलाई से आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखाओं की शुरुआत की जायेगी. आम आदमी पार्टी के लोग इस शाखा को चलाने का काम करेंगे. आशुतोष सेंगर, अभिषेक सुनील, बृजलाल लोधी, सायना सिद्दीकी, जनक प्रसाद और संदीप कुमार की राज्य स्तरीय कमेटी तिरंगा शाखा के आयोजन को देखेगी. 75 जिलों में 500 स्थानों पर शाखा होगी. एक हजार लोगों ने वेबसाइट पर तिरंगा शाखा में शामिल होने की सहमति दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप