उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

यूपी की राजधानी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने मंगलवार को एक 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरकारी ऑप्टिकल फाइबर केबल चोरी के आरोप में फरार चल रहा था.

etv bharat
इनामी चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jul 29, 2020, 4:11 AM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना हुसैनगंज क्षेत्र में 2019 से वांछित आरोपी अर्जुन वर्मा सरकारी ऑप्टिकल फाइबर केबल चोरी के आरोप में फरार चल रहा था. मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हुसैनगंज पुलिस ने टीम गठित कर रविंद्रालय के सामने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन क्लीन के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. वहीं ताजा मामला राजधानी लखनऊ थाना हुसैनगंज क्षेत्र का है, जहांं एक साल से वांछित चल रहे अपराधी अर्जुन वर्मा उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र स्वर्गीय आसाराम बनिया तारा थाना मसौली बाराबंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को हुसैनगंज पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को रविंद्रालय के सामने से गिरफ्तार किया है.

यह आरोपी बीते वर्ष 2019 में अपने साथियों के साथ सरकारी ऑप्टिकल फाइबर केबल के चार बंडल चोरी करने के बाद फरार हो गया था. पुलिस उपायुक्त की तरफ से आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

अभियुक्त को भेजा जेल
थाना प्रभारी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि बीते दिनों सरकारी संपत्ति की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हुआ था. इसमें आरोपी अर्जुन ने सरकारी केबल के चार बंडल अपने साथियों के साथ चोरी किए थे. इसको लेकर थाना हुसैनगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को टीम गठित कर रविंद्रालय से गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 और 411 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details