लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास एक युवती ने मंगलवार देर शाम पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. गंभीर रूप से झुलसी युवती को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी. बुधवार को पुलिस ने उस युवती की शिनाख्त सीतापुर सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली सौम्या कश्यप के रूप में की है. परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है तो सभी लोग लखनऊ पहुंच गए. पुलिस ने युवती की स्कूटी और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है. मोबाइल में पासवर्ड लगा है. मोबाइल नंबर की सीडीआर निकल कर पुलिस जांच कर रही है. युवती के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस के कोई शिकायत नहीं की है.
सीतापुर की रहने वाली थी आत्मदाह करने वाली युवती, ऐसे हुई शिनाख्त
पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास एक युवती ने मंगलवार देर शाम पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. बुधवार को पुलिस ने उस युवती की शिनाख्त सीतापुर सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली सौम्या कश्यप के रूप में की है.
स्कूटी के नंबर से हुई शिनाख्त
ऐसी पिक कैंट बीनू सिंह के मुताबिक स्कूटी नंबर के आधार पर जांच की गई तो स्कूटी सीतापुर की सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली सीमा रानी के नाम पर रजिस्टर्ड मिली. इसके बाद युवती की शिनाख्त के लिए सदर पुलिस से उस पते पर संपर्क किया. वहां रहने वाले लोगों ने युवती की शिनाख्त कर ली. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि युवति किधर से आई और घटनास्थल तक कैसे पहुंची. घटना के समय कुछ लोग पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में शाम के वक्त टहल रहे थे. पुलिस ने उनसे भी घटना के संबंध में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
सीसीटीवी की फुटेज मिली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास युवती के द्वारा खुद को पेट्रोल से आग लगाने की घटना आस-पास लगे दुकानों में कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी कोई भी तहरीर नहीं दी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. युवती के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे युवती लाल रंग की स्कूटी लेकर कहीं निकल गई थी. इसके बाद वह घर नहीं पहुंची. मृतक युवती का परिवार मड़ियांव के छठा मील के पास निवास करता है. घटना के समय वह लोग सीतापुर में थे. पुलिस ने बताया कि मृतक युवती ने 2015 में राजस्थान से बीटेक की पढ़ाई की है.