उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों की नहीं हो पाई एंट्री, इस तकनीक का मिला फायदा - nursing recruitment exam 2023

केजीएमयू की नर्सिंग भर्ती परीक्षा (KGMU Nursing Recruitment Exam) में रविवार को पूरी हो गई. परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे. यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 10:19 PM IST

लखनऊ: केजीएमयू की नर्सिंग भर्ती परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नर्सिंग की परीक्षा आयोजित हुई थी. केजीएमयू में करीब 1200 नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए यह परीक्षा बिना किसी व्यवधान के नकलविहीन कराई गई. इसमें करीब 80 प्रतिशत परीक्षार्थी रविवार को शामिल हुए. यूपी के पांच जिलों लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज और नोएडा में परीक्षा हुई.

इन शहरों के 134 सेंटरों में 11 से एक बजे के बीच परीक्षा हुई. परीक्षा में करीब 65 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी. 60 हजार प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए थे, जिससे अनुमान लगाया गया है कि 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए. फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया. आवेदन फार्म में लगी फोटो की सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी की पहचान हुई. अंगूठे के निशान से भी पहचान की गई. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान एआई तकनीक से भी परीक्षार्थियों पर निगरानी की गई.

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गया. जिला प्रशासन, पुलिस और एसटीएफ के निशाने पर नकली अभ्यर्थी रहे. इसके लिए 300 से अधिक आब्जरवर तैनात किए गए. सभी सेंटर लाइव सीसीटीवी सर्विलांस पर रहें. करीब 4000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्रों की निगरानी में परीक्षा हुई. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तर्ज पर परीक्षा हुई. कोई भी अभ्यर्थी पेन, पेंसिल आदि कोई सामान नहीं ले जा सकें. जूते, जैकेट आदि पहनकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होना था, जो भी परीक्षार्थी जूते जैकेट पहने हुए थे, उन्हे परीक्षा केंद्र में उतरवा दिया गया. यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर हुई है.

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव का अधिकारियों को आदेश, जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

यह भी पढ़ें: केजीएमयू की नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए यूपी के बाहर नहीं बनाएं जाएंगे परीक्षा केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details