लखनऊ: केजीएमयू की नर्सिंग भर्ती परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नर्सिंग की परीक्षा आयोजित हुई थी. केजीएमयू में करीब 1200 नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए यह परीक्षा बिना किसी व्यवधान के नकलविहीन कराई गई. इसमें करीब 80 प्रतिशत परीक्षार्थी रविवार को शामिल हुए. यूपी के पांच जिलों लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज और नोएडा में परीक्षा हुई.
इन शहरों के 134 सेंटरों में 11 से एक बजे के बीच परीक्षा हुई. परीक्षा में करीब 65 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी. 60 हजार प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए थे, जिससे अनुमान लगाया गया है कि 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए. फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया. आवेदन फार्म में लगी फोटो की सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी की पहचान हुई. अंगूठे के निशान से भी पहचान की गई. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान एआई तकनीक से भी परीक्षार्थियों पर निगरानी की गई.