लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय का 66वां दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कर रही हैं. इसके अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री प्रोफेसर बलराम भार्गव, प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, रजनी तिवारी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर संदीप गोयल को मानक उपाधि से सम्मानित किया जाएगा, वहीं इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को गेट नंबर दो पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के बगल में संविधान स्थल की स्थापना की. इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया. इस संविधान स्थल पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना देवनागरी एवं रोमन भाषा दोनों ही लिपियों में स्थापित की गई है.
101 मेधावियों को प्रदान किए गए 193 मेडल
लखनऊ विश्वविद्यालय के 66वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल 101 मेधावियों को 193 पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी. दीक्षांत में करीब 53 हजार डिग्रियां भी प्रदान की गईं. इस अवसर पर रिचा सामंत को कुलाधिपति गोल्ड मेडल, स्वराज शुक्ला को जीएन चक्रवर्ती मेडल, भावनी बहुगुणा को कुलपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा शिवि गौतम को चांसलर सिल्वर मेडल, श्रेयांश शुक्ला को चांसलर सिल्वर मेडल, अरुण कुमार को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल, चेतन शुक्ला को चांसलर ब्रांच मेडल, मान्या श्रीवास्तव को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल, प्रियांशु निगम को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल, माही गुप्ता को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल व स्वाति को चांसलर ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया.
भविष्य में महामारी को रोकने के लिए भारत तैयार कर रहा रोड मैप
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के पूर्व निदेशक और एम्स नई दिल्ली के कार्डियोलॉजी विभाग के पद्मश्री प्रोफेसर बलराम भार्गव लखनऊ विश्वविद्यालय के 66वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 'भारत कोरोना जैसी महामारी को भविष्य में रोकने के लिए पूरा रोड मैप तैयार कर रहा है. इसमें भारत सरकार देश के सभी वैज्ञानिक और मेडिकल से जुड़े हुए इंस्टिट्यूट मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह से हमने कोरोना को रोकने के लिए स्वदेशी वैक्सीन को रिकाॅर्ड समय में विकसित किया है. इस तरह हम भविष्य में कोरोना जैसी किसी भी महामारी को रोकने के लिए अभी से काम कर रहे हैं. भारत पूरे विश्व में इस तरह की आपदाओं को रोकने के लिए एक मार्गदर्शक के तौर पर सामने आएगा.'
सिगरेट व तंबाकू का सेवन हार्ट अटैक का मुख्य कारण
डॉ भार्गव ने कहा कि 'हमारे देश में कोरोना को रोकने के लिए जितनी भी वैक्सीन बनी है व कोरोना की वैक्सीन को लेकर जिस तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं कि अब उससे लोगों को हार्ट अटैक या पेट से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं यह पूरी तरह से गलत है. पद्म श्री डॉ भार्गव ने कहा कि 'युवा अवस्था में जिन लोगों को हार्ट अटैक की समस्या आ रही है, इसका मुख्य कारण हमारा हैबिटेट है. उन्होंने बताया कि विश्व में जितना भी तंबाकू का उत्पादन होता है उसका सबसे ज्यादा 70% से अधिक का प्रयोग भारत में होता है. विशेष तौर पर जो लोग जिम जाते हैं उन्हें सिगरेट व तंबाकू के सेवन से परहेज करना चाहिए. युवाओं में हार्ट अटैक का मुख्य कारण यही है.'
'हमेशा प्रोफेशनल बनाए रखें तभी मिलेगी सफलता'
पद्मश्री प्रोफेसर बलराम भार्गव ने बताया कि 'आज आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हो रही है. अब आप अपने प्रोफेशनल जीवन की शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में अब आपको सीखने की एक नई प्रतिस्पर्धा में शामिल होना है. जो भी छात्र अपने इस प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा सीखता रहेगा, वह बहुत आगे जाएगा. उन्होंने विद्यार्थियों को बोला कि डिग्री आज आपको प्राप्त हुई है वह आपकी पहली सीढ़ी है. इसके बाद उस डिग्री के लायक आपको खुद बनना है. इसके लिए अपने प्रोफेशनल करियर में लगातार कुछ ना कुछ सीखने के लिए आगे बढ़ता रहना होगा.'
'बड़े सपने देखोगे तभी आगे बढ़ पाओगे'
मानक उपाधि से सम्मानित होने वाले ऐड गुरु डॉ. संदीप गोयल ने बताया कि 'जो भी व्यक्ति बड़ा सपना देखता है, वही हमेशा आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक छोटे से शहर से आया था, लेकिन अपनी लगन और सपनों को कभी छोटा नहीं होने दिया, जिसके बाद आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं. उन्होंने छात्रों से कहा कि आपने अपने भविष्य के लिए जो भी सपना देखा है उसे पूरा करने के लिए रोड मैप बनाएं और उस पर चलें. उन्होंने कहा कि हमारी एडवरटाइजिंग की दुनिया में जब कोई नया प्रोडक्ट आता है तो सबसे पहले हम उस प्रोडक्ट के बारे में सब कुछ पता करते हैं और फिर यह तय करते हैं कि यह प्रोडक्ट किन लोगों के लिए है. फिर उन तक पहुंचाने के लिए हम इसका मार्ग बनाते हैं. उन्होंने बताया कि आज पढ़ाई पूरी कर रहे छात्र भी एक नए प्रोडक्ट की तरह हैं, लेकिन यहां आपको अपना प्रोडक्ट खुद ही आगे लेकर जाना है. ऐसे में आपको जिस फील्ड में भी आगे जाना है उस फील्ड के बारे में अच्छी तरह से जानें और उस तक पहुंचने के लिए मार्ग को बनाएं. यही एक अच्छे एडवरटाइजर्स बनने का रास्ता होता है और इसी मार्ग से ही आप अपने फ्यूचर्स गोल को प्राप्त कर सकते हैं.'
एडवरटाइजमेंट फील्ड बेहतर काम करेगा तो देश की इकोनॉमी भी अच्छे से चलेगी
डॉ. संदीप गोयल ने कहा कि एडवरटाइजमेंट हमारे इकोनॉमी के एसेंशियल ऑयल की तरह है. अगर एडवरटाइजमेंट फील्ड बेहतर काम करेगा तो हमारे देश की इकोनॉमी भी अच्छे से चलेगी. उन्होंने डिग्री प्राप्त कर रहे युवाओं को कहा कि 'जब मार्केट में कोई नया प्रोडक्ट आता है तो उसे किसी सेलिब्रिटी के फेस की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह आप प्रोफेशनल फील्ड में काम करने जा रहे हैं तो उन आपको एक बेहतर जॉब अपॉर्चुनिटी या प्लेसमेंट की जरूरत है. एक बार आपको जब वह प्लेसमेंट मिल जाए तो आप अपने आप को खुद एक प्रोडक्ट के तौर पर तैयार कर सकते हैं. जैसे एक प्रोडक्ट अपना नाम मार्केट में बना लेता है तो उसे फिर किसी सेलिब्रिटी की जरूरत अपने प्रचार प्रसार के लिए नहीं होती है आपको भी आगे चलकर वही प्रोडक्ट बनना है.'
विश्वविद्यालय ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विद्वान दिए : राजधानी में बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय का 66वां दीक्षात समारोह मनाया गया. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल और लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि 'लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के 103 वर्ष पूर्ण होने पर इस विश्वविद्यालय ने आज तक कई विद्वानों, वैज्ञानिकों लोक सेवकों तथा विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विद्वान दिए हैं. इस विश्वविद्यालय को यूजीसी द्वारा ग्रेड वन का दर्जा मिला है जो हम सभी के लिए एक गर्व का विषय है.' उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि 'भारत में उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर दिया जा रहा है ताकि भारत विदेशी छात्र के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके.' दीक्षांत समारोह में 193 मेडल प्रदान किए गए, जिसमें 28 मेडल छात्रों को और 79 मेडल छात्राओं को दिए गए. इसके अलावा 33146 स्नातक की डिग्री तथा 10009 परास्नातक डिग्री तथा 243 पीएचडी स्कॉलर को उपाधि प्रदान की गई है.
सिविल सर्विसेज की तैयारी :अपराजिता सिंह ने एमए एआईएच से आठ गोल्ड मेडल और एक बुक प्राइज हासिल किया है. उन्होंने बताया कि 'उन्होंने कभी मेडल हासिल करने के लिए पढ़ाई नहीं की बल्कि नार्मल तैयारी करते हुए अपना शत प्रतिशत दिया. अभी वह नेट की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. साथ ही वह सिविल सर्विसेज की भी तैयारी करेंगी, वह आईएएस बनना चाहती हैं. इनके पिता निशांत कुमार सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं और मां ममता सिंह गृहिणी हैं.