उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: गड़बड़ी करने वाले 45 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से बाहर

By

Published : Jan 8, 2020, 8:49 PM IST

राजधानी लखनऊ में बीते दिनों आयुष्मान कार्ड योजना में गड़बड़ी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाई है. इसके तहत 45 निजी अस्पतालों को इस सूची से बाहर कर दिया गया है. निजी अस्पतालों पर आरोप है कि इनकी सेवाओं में अनियमितताएं सामने आईं हैं.

ETV Bharat
आयुष्मान भारत योजना से बाहर 45 निजी अस्पताल

लखनऊ: जिले में बीते करीब डेढ़ साल से आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को लाभ देने का प्रयास स्वास्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीते दिनों देश में करीब दो लाख आयुष्मान फर्जी कार्ड की सूची बाहर आने के बाद उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग की नजरें टेढ़ी हो गईं. इसके तहत प्रदेश के 45 निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना सूची से बाहर कर दिया गया है.

आयुष्मान भारत योजना से 45 निजी अस्पताल बाहर.

आयुष्मान भारत योजना से 45 निजी अस्पतालबाहर

  • जिले में बीते दिनों आयुष्मान कार्ड योजना में गड़बड़ी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाई है.
  • इसके तहत उत्तर प्रदेश के 45 निजी अस्पतालों को इस सूची से बाहर कर दिया गया.
  • निजी अस्पतालों पर आरोप है कि इनकी सेवाओं में अनियमितताएं सामने आईं.
  • अनियमितताओं के चलते यह फैसला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है.
  • उत्तर प्रदेश में करीब 1445 फर्जी कार्ड आयुष्मान भारत के सामने आए थे, जिनको सूची से बाहर किया गया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सरोजनी नगर तहसील पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी, सुनीं फरियादियों की समस्याएं

राजधानी के 20 अस्पतालों की सेवाएं समाप्त

  • इन अस्पतालों पर आरोप है कि यह अस्पताल अपनी स्वास्थ सेवाएं आयुष्मान भारत के तहत देने में कोताही बरत रहे थे.
  • स्वास्थ विभाग ने सख्ती दिखाते हुए इन 45 अस्पतालों को इस सूची से बाहर कर दिया.
  • इन 45 अस्पतालों में 20 अस्पताल राजधानी लखनऊ के हैं.
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जांच कराने के बाद भी यह अस्पताल कोताही बरत रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details