लखनऊ: तमाम उपायों के बावजूद यूपी में कोविड-19 मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को केजीएमयू द्वारा जारी एक रिपोर्ट में 44 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 245 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
1711 लोगों के लिए गए सैंपल
केजीएमयू द्वारा 1711 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 44 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में लखनऊ से 13, बाराबंकी से 3, अम्बेडकर नगर से 1, हरदोई से 3, संभल से 10, शाहजहांपुर से 2, कन्नौज से 9, अयोध्या, मुरादाबाद और फरुखाबाद से एक-एक मरीज शामिल हैं. इन मरीजों के मिलने के साथ ही संक्रमित क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है.