लखनऊ: राजधानी के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए एनएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) करीब 40 से अधिक डॉक्टरों की तैनाती करेगा. शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरा करने के लिए सीएमओ कार्यालय में इससे संबंधित चिकित्सकों के साक्षात्कार भी लिए गए हैं. इससे नए साल पर स्थानीय अस्पतालों में बेहतर इलाज देने की उम्मीद जगी है.
खास बातें
- सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं जल्द बेहतर होंगी.
- बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए 40 चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है.
- नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जल्द राजधानी के अस्पतालों में डॉक्टर तैनात होंगे.
- सीएमओ कार्यालय में इससे संबंधित चिकित्सकों के साक्षात्कार भी लिए गए हैं.
- नए साल पर डॉक्टरों की तैनाती से स्थानीय अस्पतालों में इलाज बेहतर होगा.