उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के अस्पतालों में बढ़ेंगे 40 डॉक्टर, बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं जल्द बेहतर होंगी. बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए 40 डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही राजधानी के अस्पतालों में डॉक्टर तैनात होंगे.

etv bharat
40 चिकित्सकों की होगी नियुक्ति.

By

Published : Jan 17, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 8:50 AM IST

लखनऊ: राजधानी के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए एनएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) करीब 40 से अधिक डॉक्टरों की तैनाती करेगा. शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरा करने के लिए सीएमओ कार्यालय में इससे संबंधित चिकित्सकों के साक्षात्कार भी लिए गए हैं. इससे नए साल पर स्थानीय अस्पतालों में बेहतर इलाज देने की उम्मीद जगी है.

40 चिकित्सकों की होगी नियुक्ति.

खास बातें

  • सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं जल्द बेहतर होंगी.
  • बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए 40 चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है.
  • नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जल्द राजधानी के अस्पतालों में डॉक्टर तैनात होंगे.
  • सीएमओ कार्यालय में इससे संबंधित चिकित्सकों के साक्षात्कार भी लिए गए हैं.
  • नए साल पर डॉक्टरों की तैनाती से स्थानीय अस्पतालों में इलाज बेहतर होगा.

लखनऊ के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, ठाकुर गंज टीबी संयुक्त अस्पताल समेत रानी लक्ष्मीबाई झलकारी बाई आदि हैं. लखनऊ के सीएचसी और पीएचसी के साथ कई स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इनकी तैनाती होगी. एनएचएम की ओर से सभी अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर जरूरत के हिसाब से तैनाती की जा रही है. इसके लिए सीएमओ कार्यालय में प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

साक्षात्कार कर लिए गए हैं, जिसके बाद डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. जिनके पद खाली थे, जिनमें विशेषता नेत्र रोग, पेट रोग, नेफ्रो, पैथोलॉजी समेत अन्य विभागों के डॉक्टरों का साक्षात्कार किया गया है.
-डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ, लखनऊ

Last Updated : Jan 17, 2020, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details