लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस के मामले में शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यूपी में अब तक 35 लाख 97 हजार 233 सैंपल की कोरोना जांच की गई है. इसी के साथ इतनी बड़ी संख्या में जांच करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 96 हजार 106 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
उत्तर प्रदेश बना देश में सबसे अधिक कोरोना की जांच करने वाला राज्य
उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस के मामले में शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यूपी में अब तक 35 लाख 97 हजार 233 सैंपल की कोरोना जांच की गई है.
यूपी में अब तक 35 लाख 97 हजार 233 सैंपल की कोरोना जांच की गई है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संबंधी जांच को लेकर प्रयोगशालाएं भी स्थापित की गई हैं. आरटीपीसीआर, ट्रूनेट मशीन और एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से प्रदेश में जांच की जा रही है. मौजूदा समय में औसतन एक लाख जांच प्रतिदिन की जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में 96 हजार से अधिक जांच की गई है.