लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज घट रहे हैं. वहीं लगातार हो रहीं मौतें चिंता बढ़ा रही हैं. गुरुवार सुबह 336 नए मरीज मिले. वहीं तीन की मौत हो गई. फाइनल रिपोर्ट शाम तक आएगी.
बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 86 हजार 396 टेस्ट किए गए. इस दौरान 310 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 50 मरीजों की वायरस से जान चली गई. 51 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 927 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 6 हजार 496 एक्टिव केस रह गए हैं. इसके अलावा 3 हजार 920 होम आइसोलेशन में रह गए हैं. लखनऊ में सबसे अधिक 29 मरीज व 10 मौतें रिकॉर्ड की गई हैं. राजधानी में मौतों का ग्राफ बढ़ना चिंताजनक है.
0.1 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3.15 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1.3 फीसद पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.3 फीसद पहुंची रिकवरी रेट