लखनऊ: उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल के गुणवत्ता की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में 280 ऐसे विकासखंड है, जहां भूगर्भ जल दोहन पर पूरी तरह रोक लगानी पड़ी है. प्रदेश के 600 से ज्यादा विकासखंड क्षेत्र में हालत चिंताजनक बनी हुई है.
भूगर्भ दोहन पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश में भूगर्भ जल दोहन लगातार बढ़ता जा रहा है, इसकी वजह जहां औद्योगिकीकरण बढ़ा है तो वहीं कृषि क्षेत्र में पानी की लगातार बढ़ती मांग विकराल समस्या के तौर पर सामने आ रही है. प्रदेश के 820 विकासखंड क्षेत्रों में से 280 विकासखंड में भूगर्भ जल दोहन पर रोक लगाई जा चुकी है. इन प्रतिबंधित भाग विकासखंड क्षेत्रों में 82 विकासखंड ऐसे हैं, जहां भूगर्भ जल की मौजूद मात्रा का अधिकतम हिस्सा निकाला जा चुका है.