लखनऊ: होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चियन सैमुएल हैनिमैन की 266वीं जयंती को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए डॉ. हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही लोगों को सबसे सस्ती सुलभ चिकित्सा होम्योपैथी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें:सिस्टम का चक्कर काट रहे कोरोना वॉरियर्स, जेब से देना पड़ रहा पैसा
हैनिमैन जयंती पर दी शुभकामनाएं
होम्योपैथिक शिक्षक संघ के प्रोफेसर विजय पुष्कर ने होम्योपैथी दिवस पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में होम्योपैथिक की दवाई इम्युनिटी बूस्टर का अच्छा काम किया है, जिससे मुख्यमंत्री का आयुष विभाग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी और विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ निदेशक की कार्य कुशलता सराहनीय है. होम्योपैथिक के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है.