उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

B.Ed की ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतिम चरण में 20,538 पंजीयन

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही B.Ed की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का बुधवार को अंतिम चरण था. इस चरण में कुल 20,538 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया.

By

Published : Dec 9, 2020, 8:26 PM IST

अंतिम चरण में 20538 पंजीयन कराया
अंतिम चरण में 20538 पंजीयन कराया

लखनऊ: लविवि की ओर से कराई जा रही B.Ed की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतिम चरण का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विगत अगस्त माह में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed की मुख्य काउंसलिंग के चौथे व अंतिम चरण स्टेट रैंक 240001 से अंत तक सीट आवंटन का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया. इस चरण में कुल 20,538 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराया. साथ ही 18,654 अभ्यर्थियों ने अपने विकल्प प्रस्तुत किए.

इनमें से 17,125 अभ्यर्थियों को उनके वांछित B.Ed महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई. इसमें सामान्य श्रेणी की 16,284, अनुसूचित जाति व जनजाति की दो अन्य राज्यों के 632 व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 207 अभ्यर्थियों को विभिन्न B.Ed महाविद्यालय में सीट आवंटित हुई. राज्य समन्यक अमिता बाजपेई ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed की पूल काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी 16 दिसंबर से प्रारंभ होगी.

पूल काउंसलिंग के लिए केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है. वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें मुख्य काउंसलिंग के किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई या फिर शेष शुल्क का भुगतान करने में विफल रहे.

बीएड परीक्षा की राज्य समन्यक अमिता बाजपेयी ने अभ्यर्थियों को पुनः परामर्श दिया कि वे पूल काउंसलिंग में च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसलिंग दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें और उन्हें अपनी रुचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें, जिससे वे अपनी पसंद के B.Ed महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें.

उन्होंने कहा कि, अभ्यर्थी चयनित बीएड महाविद्यालयों के विकल्पों को अंतिम रूप से लॉक करने के पूर्व उन पर एक बार पुनः विचार कर लें, जिससे उन्हें अपने आवंटित महाविद्यालय की उनके निवास से दूरी आदि अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि पूल काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय ही कुल 52 हजार मात्र पंजीकरण शुल्क रुपये, 750 व महाविद्यालय शुल्क 51,250 रुपये जमा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details