उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दो मकानों के लिए 133 कर्मचारियों ने किया आवेदन, आज निकलेगी लॉटरी

By

Published : Mar 23, 2021, 5:24 AM IST

लखनऊ नगर निगम में दो रिक्त मकानों के लिए 133 कर्मचारियों ने आवेदन किया है. इन कर्मचारियों के आवेदन की लॉटरी मंगलवार को होनी है. सबसे खास बात यह है कि जिस तरह से लॉटरी की सूची बनाई गई है. उसमें सबसे बड़ी गड़बड़ी यह सामने आई कि जिन दो कर्मचारियों के नाम दर्ज हैं. वह रिटायर हो चुके हैं.

लखनऊ नगर निगम.
लखनऊ नगर निगम.

लखनऊः नगर निगम की राजधानी में काफी संपत्तियां हैं. ऐसे में दो मकान खाली हुए हैं, जिसके लिए 133 कर्मचारियों ने आवेदन किया है. इन आवेदनकर्ताओं में रिटायर हुए कर्मचारियों के नाम भी आवेदन की सूची में शामिल हैं. ऐसे में कर्मचारियों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं इसमें कोई खेल न हो जाए.

23 मार्च को निकलेगी लॉटरी

नगर निगम के इन मकानों की लॉटरी 23 मार्च को निकाली जाएगी. ऐसे में न केवल पूर्व कर्मचारी बल्कि वर्तमान कर्मचारियों में से कई के पद नाम भी गलत भरे हुए हैं. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने शिकायत की है कि लॉटरी के लिए आवेदकों की सूची में दो बड़ी गड़बड़ी है. पहली बात तो यह कि 133 में से 2 कर्मचारी रिटायर हैं. कुछ के पद नाम गलत दर्ज हैं. इसलिए हर हाल में इन कमियों को दूर करने के बाद ही लॉटरी कराई जाए.

रिटायर कर्मचारियों ने किया है कब्जा

नगर निगम कर्मचारी के अध्यक्ष आनंद वर्मा का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों के लिए जो आवाज बने हैं. उसे अनेक रिटायर कर्मचारियों ने कब्जा किया हुआ है. कई स्थान पर तो बाहरी लोगों को भी नगर निगम के आवासों पर कब्जा मिला हुआ है. ऐसे में नगर निगम को सबसे पहले इन कब्जों से मुक्त कराना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के मरीज 500 के पार, रिकवरी रेट घटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details