लखनऊ:नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राम गोविंद चौधरी ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बड़ा एलान किया. राम गोविंद चौधरी ने अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपये मीडियाकर्मियों के लिए मास्क और सैनेटाइजर के लिए देने की बात कही है. वहीं एमएलसी आशीष पटेल ने भी मिर्जापुर समेत 9 जिलों के मीडियाकर्मियों के लिए 12 लाख रुपये देने की बात कही है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने फील्ड में काम कर रहे मीडियाकर्मियों के लिए सरहानीय कदम उठाते हुए मुख्य विकास अधिकारी बलिया को पत्र लिखकर एक लाख रुपये अपनी विधायक निधि से आवंटित करने की मांग की है. अपने पत्र में चौधरी ने लिखा कि कोविड-19 घातक महामारी है, जिससे पूरा देश भयभीत है और उत्तर प्रदेश में भी यह महामारी तेजी से फैल रही है, जिसके चलते जनपद बलिया में भी लोग इस बीमारी से डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे में पीड़ित लोगों की समस्याओं को उजागर करने में अपनी जान को जोखिम में डालकर भी मीडियाकर्मी लोगों के पास जा रहे हैं. ऐसे में बलिया के मीडियाकर्मियों को संक्रमित से बचाने के लिए एक लाख रुपये प्रसत्वावित करता हूं.