उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 पत्रकारों समेत 13 सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, 5 की मौत

यूपी में कोरोना के संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को पूरे प्रदेश से 9 पत्रकारों समेत 13 सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं पांच लोगों की मौत भी हो गई.

9 पत्रकारों समेत 13 सौ ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित
9 पत्रकारों समेत 13 सौ ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित

By

Published : Mar 29, 2021, 11:49 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 8:25 AM IST

लखनऊ: होली पर कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. प्रदेश के 65 जनपदों में 1300 से ज्यादा मरीज मिले. वहीं राजधानी में नौ पत्रकार कोरोना की चपेट में आ गए हैं. राजधानी में अब तक के सर्वाधिक केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 1,19,075 लोगों के सैम्पल जुटाए गए. इसमें 1368 मरीज कोरोना की चपेट में मिले. वहीं पांच मरीजों की मौत हो गई. इसमें दो लखनऊ, एक कानपुर नगर, एक वाराणसी व एक आगरा के मरीज की कोरोना ने जान ली है. होली के बाद संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है. ऐसे में आशा-एएनएम बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का घर-घर जाकर ब्योरा भी जुटा रही हैं. कोविड कंट्रोल रूम में बाहर से आने वाले लोगों के नम्बर पर कॉल कर 14 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी. उधर मरीजों का रिकवरी रेट 96 फीसद के पास आ गई है. वर्तमान में 8,669 मरीज कोरोना के एक्टिव हैं. वहीं 299 मरीजों ने वायरस को मात दी है. राजधानी में 910 के करीब कंटेन्मेंट जोन हैं.

मार्च में कब-कितने केस

1 मार्च को 87 मरीज पाए गए. वहीं 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131, 7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178 ,15 मार्च को 151 मरीज 24 घंटे में राज्य में पाए गए. वहीं 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च 442, 21 मार्च को 496, 22 मार्च को 542, 23 मार्च को 638, 24 मार्च को 737, 25 मार्च को 826, 26 मार्च को 1032, 27 मार्च को 1061,28 को 1446, 29 मार्च को 1368 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई.

लखनऊ में टूटा रिकॉर्ड, 499 मरीज मिले

राजधानी में होली के दिन कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. 24 घंटे में रविवार को 499 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. यह मार्च के सर्वाधिक मरीज हैं. वहीं दो की मौत हो गई. इसके अलावा नौ पत्रकार, एक पत्रकार की बेटी पॉजिटिव मिली. इसके अलावा इंदिरा नगर 35, गोमती नगर 20, मानक नगर 12, आलमबाग 12, सुशांत गोल्फ सिटी 12, महानगर 15, हजरतगंज 18, अलीगंज 12, तालकटोरा 10,आशियाना 9, चौक में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2021, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details