उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 8 बड़े व चार छोटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों की हुई सीलिंग, जारी हुई लिस्ट

योगी सरकार ने 15 जिलों को हॉटस्पॉट को सील करने के निर्देश दिए हैं. राजधानी के जिला प्रशासन ने भी लखनऊ के 8 बड़े व 4 छोटे जगहों की लिस्ट जारी कर दी है.

लखनऊ के जगह हुए सील
लखनऊ में 8 बड़े व चार छोटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों की हुई सीलिंग

By

Published : Apr 9, 2020, 6:05 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के जिन जिलों में 6 से अधिक कोरोना के मरीज हैं, उन्हें सीज करने के निर्देश जारी हुए हैं. लखनऊ पुलिस और जिला प्रशासन ने राजधानी के 8 बड़े व 4 छोटे हॉटस्पॉट की सूची जारी की है.

पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी की गई सूची के तहत 8 बड़े क्षेत्र-

  • कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीजान मस्जिद के आसपास का क्षेत्र.
  • वजीरगंज थाने के अंतर्गत आने वाले मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र.
  • कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली फूल बाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
  • कैसरबाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नजरबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र.
  • सहादतगंज की मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र.
  • तालकटोरा पीरबख्श मस्जिद के आसपास का क्षेत्र.
  • हसनगंज क्षेत्र के त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र.
  • गुडंबा क्षेत्र के रजौली मस्जिद व आसपास का क्षेत्र.
    जारी हुई लिस्ट.

4 छोटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों को भी किया गया सीज-

  • विजय खंड गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र.
  • इंदिरा नगर डॉक्टर इकबाल अहमद क्लीनिक मेट्रो स्टेशन मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र.
  • खुर्रम नगर में अलीना एनक्लेव का आंशिक क्षेत्र.
  • आईआईएम पावर हाउस के निकट मड़ियाओं का आंशिक क्षेत्र.

ABOUT THE AUTHOR

...view details