लखनऊ: राजधानी में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के दौरान डिफेंस एक्सपो परिसर व क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य नगर निगम ने विशेष योजना बनाई है. इस योजना के तहत वृंदावन योजना सेक्टर 15 में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए 6,26,82,936 की लागत से 107 सफाई मशीनों को क्रय किया गया है. इन मशीनों की मदद से डिफेंस एक्सपो क्षेत्र को साफ और सुंदर बनाया जाएगा. गुरुवार को मंत्री आशुतोष टंडन ने इन मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि डिफेंस एक्सपो के दौरान क्षेत्र को गंदगी मुक्त, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य इन मशीनों को क्रय किया गया है. नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं. डिफेंस एक्सपो के साथ-साथ पूरे शहर को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हम अपने उद्देश्यों में पूरे हो इसलिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर शहर को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.