उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

ललितपुर जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग जरूरी सामान गोले में न खड़े होकर बल्कि भीड़ लगाकर ले रहे हैं.

lalitpur news
सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Apr 13, 2020, 11:03 PM IST

ललितपुरः पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. प्रदेश के ललितपुर जिले में लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे हैं.

जिला मुख्यालय पर आवश्यक सामग्री की दुकानों में लोग सामान लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गोल घेरा बनाया है लेकिन लोग गोले में न खड़े होकर भीड़ लगाकर सामान ले रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. इस अपील का असर ललितपुर जिले में दिखाई नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details