ललितपुर : जिले में वायदा व्यापार (MCX) के नाम पर चल रहे धोखाधड़ी के कारोबार का भंडाफोड़ कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने किया है. मुखबिर की सूचना पर जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीन व्यक्ति MCX की बेवसाइट पर इंट्री न करके अवैध रूप से पर्चियों में लेखा-जोखा करते पाए गए. पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा.
क्या है पूरा मामला
- सदर कोतवाली अंतर्गत कटरा बाजार में स्थित एक मकान में कुछ लोग MCX (वायदा व्यापार) एंजिल कमोडिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराकर खरीद-बिक्री का काम करते थे.
- ग्राहकों की कमोडिटी की खरीद-बिक्री को MCX की वेबसाइट पर इंट्री न करके वेबसाइट से रेट देखकर ग्राहकों को अपने हिसाब से कम या अधिक बताकर लाभ प्राप्त करते थे.
- शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त छापा मारकर मौके से एक लैपटॉप, तमाम अवैध कागजात समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- वहीं इस अवैध कारोबार का मुख्य व्यक्ति भागने में सफल रहा.