उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला लापता महिला का शव, बांध की तलहटी में मिली बच्चों की लाश - ललितपुर क्राइम खबर

ललितपुर के थाना गिरार के गांव इकौना से बुधवार शाम से गायब महिला और उसके दो बच्चों के शव लोवर रोहिणी बांध की तलहटी में पाए जाने से हड़कंप मच गया. महिला के शव पेड़ पर लटका मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेड़ पर लटका मिला लापता महिला का शव
पेड़ पर लटका मिला लापता महिला का शव

By

Published : Jun 10, 2021, 2:06 PM IST

ललितपुर: जिले के थाना गिरार के गांव इकौना से बुधवार शाम से गायब महिला और उसके दो बच्चों के शव लोवर रोहिणी बांध की तलहटी में पाए जाने से हड़कंप मच गया. महिला के शव पेड़ पर लटका मिला है. वहीं बच्चों के शव महिला रोहिणी बांध की तलहटी में मिले हैं. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है.

पेड़ पर लटका मिला लापता महिला का शव

क्या है मामला
इकौना निवासी रामप्रकाश अहिरवार की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी अपने दो बच्चों सहित बुधवार दोपहर से गायब थी. परिजनों द्वारा की जा रही खोजबीन के दौरान गुरुवार सुबह रोहिणी बांध की तलहटी में बच्चों के शव पानी में उतराते मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान लक्ष्मी के मायके पक्ष के परिजन भी आ गए. बच्चों के शवों को कब्जे में लेते हुए उनका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.वहीं पानी में गोताखोरों द्वारा घंटों महिला की तलाश की जाती रही है. कुछ ग्रामीणों द्वारा नदी के किनारे भी खोजबीन की गई और आखिरकर एक पेड़ पर लक्ष्मी का शव साड़ी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया.

इसे भी पढ़ें-कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस मान रही आत्महत्या
स्थानीय पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मानकर चल रही है, लेकिन एक बड़ा सवाल अब भी यही है कि लक्ष्मी द्वारा अपनी संतानों की हत्या के बाद स्वयं खुदकुशी किन कारणों के चलते कर ली गए. बताया जा रहा कि दो-तीन पहले लक्ष्मी का पति रामप्रकाश किसी बात को लेकर अपनी बहन के घर गदौरा चला गया था. घटना के समय भी वह घर पर नहीं था. लक्ष्मी के मायके पक्ष का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर अनबन जरुर हुई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details