ललितपुर: जिले के थाना गिरार के गांव इकौना से बुधवार शाम से गायब महिला और उसके दो बच्चों के शव लोवर रोहिणी बांध की तलहटी में पाए जाने से हड़कंप मच गया. महिला के शव पेड़ पर लटका मिला है. वहीं बच्चों के शव महिला रोहिणी बांध की तलहटी में मिले हैं. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है.
क्या है मामला
इकौना निवासी रामप्रकाश अहिरवार की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी अपने दो बच्चों सहित बुधवार दोपहर से गायब थी. परिजनों द्वारा की जा रही खोजबीन के दौरान गुरुवार सुबह रोहिणी बांध की तलहटी में बच्चों के शव पानी में उतराते मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान लक्ष्मी के मायके पक्ष के परिजन भी आ गए. बच्चों के शवों को कब्जे में लेते हुए उनका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.वहीं पानी में गोताखोरों द्वारा घंटों महिला की तलाश की जाती रही है. कुछ ग्रामीणों द्वारा नदी के किनारे भी खोजबीन की गई और आखिरकर एक पेड़ पर लक्ष्मी का शव साड़ी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया.