उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: खदान में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, सीएम ने जताया शोक - ललितपुर ताजा खबर

यूपी के ललितपुर के पूराकलां के गांव झंवर में खदान में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.

खदान में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की हुई मौत
खदान में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की हुई मौत

By

Published : Oct 20, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 10:25 PM IST

ललितपुर: जिले में एक ही परिवार के 4 बच्चों की खदान में डूबने से मौत हो गई. घटना थाना पूराकलां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झंवर की है. जानकारी के अनुसार, गांव में स्कूल के पीछे खदान है, जिसमें मछली पालन होता है. मंगलवार शाम को खदान में 4 बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया, जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना पूराकला पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते एसपी.

जिले के थाना पूराकलां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झंवर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के 4 बच्चों के शव गांव में स्कूल के पीछे बनी खदान में मिले. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविंद्र (14), अरविंद (8), संतोष (8) और नरेंद्र (5) निवासी झावर चारों बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. देर शाम जब आस-पास के लोगों ने चारों बच्चों के शवों को खदान में देखा तो इसकी सूचना परिवार वालों व पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

थाना पूराकलां अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई. इसमें 4 बच्चे गांव के बाहर तालाब में नहाते समय डूब गए हैं. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चों को निकालकर हॉस्पिटल ले गई. बहुत दुखद घटना है. चारों बच्चों की मौत हो गई है.
-मिर्जा मंजर बेग,पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Oct 20, 2020, 10:25 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details