उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ललितपुर: नाबालिग के साथ पहले किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर तीन लाख रुपये में बेचा

By

Published : Dec 11, 2019, 9:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्थित थाना बार क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे तीन लाख रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

etv bharat
ललितपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म.

ललितपुर: जिले के थाना बार क्षेत्र में ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों पर एक नाबालिग को बंधक बनाकर यौन शोषण कर उसे तीन लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है. वहीं नाबालिग के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा.
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 4 नवंबर को नाबालिग घर में खाना पका रही थी, तभी एक लड़की उसे जीजा से फोन पर बात करने की बात कहकर अपने घर ले आई, जहां लड़की को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया. जब उसे होश आया तो वह जंगल में थी, जहां पहले से मौजूद आरोपियों ने शोर मचाने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी.

लड़की को 3 दिन तक जंगल में रखा गया. उसके बाद 2 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में एक व्यक्ति को तीन लाख रुपये में बेच दिया, जहां उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया गया. 7 दिसंबर को पीड़िता के भाइयों ने खोजबीन के दौरान उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और थाना बार पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस वालों ने रिपोर्ट नहीं लिखी.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

नाबालिग के चाचा ने बताया कि बच्ची गुम हो गई थी. अचानक बच्चे ढूंढते हुए ग्राम अहा लड़वाई पहुंचे, जहां चंदन भी था और वहीं बच्ची मिल गई.

पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बच्ची को लेकर यहां आए और थाने कई बार गए, लेकिन वहां हमारी नहीं सुनी गई. पुलिस बोली कि जाओ, यहां तुम्हारा कुछ काम नहीं होगा. रिपोर्ट करने गए तो पुलिस गाली देती है. कई बार हम गए रिपोर्ट करने तो उन्होंने भगा दिया.

वहीं नाबालिग पीड़िता ने बताया कि उसके घर से मोहल्ले की लड़की बुलाकर ले गई कि तुम्हारे जीजाजी का फोन आया है. हम वहां चले गए, फिर वहां मुझको दवाई सुंघाई गई. उसके बाद मुझे कुछ याद नहीं रहा, फिर मेरे साथ यह घटना हो गई. कुछ दिन बाद भूरी, चंदन और बबलू मुझको ले गए और 3 लाख रुपये में अहा लड़वाई में बल्देवगढ़ के पास में बेच दिया. इसके बाद मैंने अपने भाई को फोन लगाया, जिसके बाद भाई आया.

ये भी पढ़ें: ललितपुर: वाहन ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, झांसी रेफर

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि थाना बार क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसकी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर गया है. जो लड़की गई हुई थी, उसकी बहन मेरे सामने पेश हुई. उसने एक अलग प्रार्थना दिया है, जिसमें उसने पड़ोसी गांव के लोगों पर आरोप लगाए हैं, जिसमें कुछ महिलाएं भी हैं. उसके प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details