लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सपा प्रत्याशी के चीरहरण और उसके प्रस्तावक से हुई अभद्रता के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बीजेपी की धौरहरा सांसद रेखा वर्मा आरओ कक्ष के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी होकर कार्यकर्ताओं को निर्देश देती हुई देखी जा रही हैं.
वीडियो के सामने आने के बाद अब सवाल यह उठ रहा है क्या बीजेपी की महिला सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा के सामने सपा प्रत्याशी रितु सिंह का चीरहरण हुआ. वीडियो में सपा प्रत्याशी चिल्ला रही है. अपनी अस्मत को बचा रही है. इस वीडियो के आने के बाद पसगवां काण्ड की धुंधली तस्वीरें काफी साफ हो जाती हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने एडीएम और एएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, लेकिन बीजेपी सांसद की आरओ कक्ष के बाहर मौजूदगी ही बहुत कुछ बयां कर रही है.
8 जुलाई को यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हिंसा की बड़ी-बड़ी तस्वीरें सामने आईं हैं, लेकिन लखीमपुर खीरी की तस्वीर ने सबके होश उड़ा दिए. खीरी जिले के पसगवां ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख नामांकन के दौरान पहले गेट के बाहर सपा प्रत्याशी ऋतु सिंह की महिला प्रस्तावक अनीता यादव की साड़ी खुलेआम खींचते बीजेपी के कार्यकर्ता दिखे.
साड़ी खींचने वाले इनमें से एक युवक की पहचान बीजेपी की धौरहरा सांसद रेखा वर्मा के निजी सचिव सुमित तिवारी के रूप में हुई. तस्वीरें वायरल हुईं तो हंगामा मचा. यूपी सरकार की नींद भी उड़ गई. चुनावी साल के ठीक पहले ऐसी तस्वीरों का आना बीजेपी की योगी सरकार को कटघरे में खड़ी करने वाली हैं. खैर, मुख्यमंत्री योगी तुरन्त एक्शन में आए और यूपी में हुई बड़ी- बड़ी हिंसाओं के बीच खीरी जिले में सीओ इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर(चौकी इंचार्ज) सस्पेंड कर दिए गए.