लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में लगातार लोगों की जान लेकर आतंक फैला रही आदमखोर बाघिन आखिरकार पिंजड़े में कैद हो गई. बीती रात वन विभाग की टीम ने 21 मौतों की गुनहगार बाघिन को पकड़ने में सफलता पाई. बाघिन के पकड़े जाने से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
फिलहाल अब वन विभाग के अफसरों के सामने ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि पकड़ी गई बाघिन वहीं है, जिसने पिछले 2 सालों में 21 लोगों को अपना शिकार बनाया. वहीं, पिछले 1 हफ्ते में ही 5 लोगों की मौत बाघिन के हमले में हो चुकी है. अब वन विभाग के आला अफसर यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि पिंजरे में फंसी बाघिन ही 'मैन ईटर' है या फिर कोई और?
दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मजरा पूरा जंगल में पिछले 2 सालों से बाघों का खौफ है. यहां पिछले 2 सालों में 21 लोगों को बाघिन अपना निवाला बना चुकी है. इन घटनाओं में शुरुआत में वन विभाग की लापरवाही दिखाई दी. जहां पिछले 1 हफ्ते में बाघिन ने 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. जनता के आक्रोश और वनमंत्री के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग के आला अधिकारी जागे और आदमखोर बाघिन को ट्रेस करने में टीमें लगाई गई. डब्लूडीआई और दुधवा पार्क प्रशासन ने इसकी पूरी कमान संभाली.