लखीमपुर खीरी: जिले में सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैल गई कि सरकार ने दुकान खोलने के आदेश कर दिए हैं. इस अफवाह के बाद कई लोग अपनी दुकानों के शटर उठाने लगे. इस की जानकारी मिलते ही डीएम ने लोगों को बताया कि ऐसा कोई आदेश नहीं आया है.
लखीमपुर खीरी: सोशल मीडिया पर फैली दुकान खोलने की अफवाह, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि अब सभी दुकान खोली जा सकती हैं. इसके बाद कई लोगों ने अपनी दुकानों को खोलना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी लगते ही डीएम ने इस अफवाह को सरासर गलत बताया और अफवाह फैलाने वाले पर FIR दर्ज करने को कहा.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर FIR होगी
जिले में सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय के हवाले से एक खबर प्रसारित की जाने लगी जिसमें कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने सभी दुकान खोलने के आदेश कर दिए हैं. इस खबर के वायरल होने के बाद लोगों ने दुकान खोलना भी शुरू कर दिया. डीएम ने कहा है कि ऐसा कोई आदेश उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नहीं हुआ है, जिसमें यह कहा गया है कि दुकान खोली जा सकेंगी. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा की अफवाह फैलाने वालों पर FIR दर्ज होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अभी पुराना आदेश ही यथावत जारी रहेगा. अभी कोई नया आदेश दुकान खोलने या लॉकडाउन हटाने का नहीं आया है. अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम