लखीमपुर खीरी: निघासन थाना क्षेत्र में राज ज्वेलरी शॉप में हुई 75 लाख की चोरी का पुलिस ने 19 दिन के बाद खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनाई गई चार टीमें सर्विलांस के जरिए अपराधियों तक पहुंची. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है. पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में राज ज्वेलर्स का 17 अक्टूबर को उद्घाटन हुआ था. 18 अक्टूबर की रात चोरों ने शोरूम को निशाना बनाकर 75 लाख के जेवरात की चोरी की थी. सोने और चांदी के जेवरात चोरी होने पर व्यापार मंडल में काफी आक्रोश फैला था. व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीमों का गठन किया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर क्षेत्राधिकार निघासन की देखरेख में चार टीम में बनाई गई थी. पुलिस ने 19 दिन बाद चोरी किए गए सामान सहित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पुलिस ने तकरीबन 60 लाख रुपये के सोने चांदी जेवरात बरामद किए है. पुलिस मुख्य अपराधियों की तलाश में जुटी है.