उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः बारिश में खुली नगरपालिका के दावों की पोल, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के कलेक्ट्रेट में एडीएम और एसडीएम के दफ्तर का नजारा इन दिनों बेहद खास है. बारिश के मौसम में कलेक्ट्रेट से लेकर पूरा शहर कीचड़, जलभराव और गंदगी की समस्या झेल रहा है.

नगर पालिका के दावों की खुली पोल

By

Published : Jul 11, 2019, 6:17 PM IST

लखीमपुरः जिले में लगातार हो रही रिमझिम बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. लोग गलियों में भरे उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर हैं. वहीं नगरपालिका भी पानी की निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

नगरपालिका के दावों की खुली पोल.
क्या है पूरा मामलाः
  • जलभराव से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
  • कलेक्ट्रेट से लेकर पूरा शहर कीचड़, जलभराव की समस्या से परेशान है.
  • शहर में खत्म हो चुके ड्रेनेज सिस्टम की वजह से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
  • सड़क किनारे हुए जलभराव की वजह से जमीन धंस रही है और लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
  • गलियों में जलभराव से लोग उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर हैं.
  • बरसात में स्कूल के बाहर की नाली खुदवा दी गई है, जिसको बंद करने का कोई इंतजाम अभी तक नहीं किया गया है.
  • नगरपालिका भी जल निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details