उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: बाढ़ राहत का काम देख मंत्री स्वाति सिंह ने की अधिकारियों की तारीफ

बरसात के दिन में बाढ़ से बचाव को लेकर किए जाने वाले काम का जायजा लेने मंत्री स्वाति सिंह लखीमपुर खीरी पुहंचीं. यहां उन्होंने किए गए काम की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने इस काम के लिए अफसरों की पीठ भी थपथपाई.

मंत्री स्वाति सिंह ने की बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा.

By

Published : Jul 16, 2019, 1:43 PM IST

लखीमपुर खीरी:नेपाल से आने वाली नदियों से होने वाली तबाही से बचान को लेकर यूपी सरकार की ओर से किये जा रहे कामों को देखकर मंत्री स्वाति सिंह ने अधिकारियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी लोगों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा हैं, इसलिए हमने पहले ही पूरी तैयारी कर ली है. स्वाति सिंह ने अच्छे काम के लिए अफसरों की पीठ भी थपथपाई.

मंत्री स्वाति सिंह ने की बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा.

मंत्री स्वाति सिंह जिले में 37 करोड़ की लागत से चल रहे बाढ़ से बचाव के कार्यक्रम की समीक्षा करने आई थीं.

ईटीवी भारत से बोलीं मंत्री स्वाति सिंह-

  • मंत्री स्वाति सिंह कर्णाली और मोहाना नदियों से बचाव का काम देखने लखीमपुर खीरी पहुंची थीं.
  • यहां उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दिसम्बर में ही बाढ़ राहत के लिए पैसा रिलीज कर दिया, जो पहले मार्च-अप्रैल में रिलीज होता था.
  • यही वजह है कि बाढ़ के पहले ही सभी बंधे, स्पर और स्टड बनकर तैयार हो गए हैं.
  • इस बार मात्र 37 करोड़ में काम करवाने को लेकर मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि अफसरों ने काम अच्छा किया है, उनकी तारीफ होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details