उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: पति की बेवफाई पर भड़की पत्नी, कॉलर पकड़कर ले आई एसपी दफ्तर - pushpendra

जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़ कर एसपी ऑफिस पहुंची है. पत्नी का आरोप है कि पति का किसी दूसरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है.

पति को एसपी ऑफिस ले जाती महिला.

By

Published : Jul 5, 2019, 11:57 AM IST

लखीमपुर खीरी : गुरुवार को जिले का एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिर पहुंची. पत्नी शिवानी का आरोप है कि शादी के थोड़े दिन बाद से ही पुष्पेंद्र बेवफाई करने लगा और वो किसी और लड़की के से प्रेम करने लगा.

पति को एसपी ऑफिस ले जाती महिला.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के नौरंगाबाद मोहल्ले का मामला है.
  • शिवानी और पुष्पेंद्र की दो साल पहले लव मैरिज शादी हुई थी.
  • पिछले कुछ दिनों से दोनों लोगों में अनबन शुरू हो गई.
  • शिवानी ने पति पुष्पेंद्र ने तलाक लेने का मुकदमा कोर्ट में डाल दिया.
  • शिवानी ने पति पर किसी और लड़की से प्यार करने का आरोप लगाया.
  • शुक्रवार को शिवानी अपने पति को कोर्ट से कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिस से लाई.
  • एसपी पूनम ऑफिस में मौजूद नहीं थीं, सीओ सिटी विजय आनन्द के सामने दोनों लोग पेश हुए.
  • पत्नी शिवानी के आरोपों को पति पुष्पेंद्र हालांकि झुठला रहा है.
  • पुष्पेंद्र का कहना है कि उसका किसी से कोई प्रेम-संबंध नहीं है.

दोनों पति-पत्नी कचहरी परिसर में आपस में झगड़ रहे थे. इन लोगों का आपस में मुकदमा भी चल रहा है. मारपीट करते हुए पुलिस ऑफिस आए थे. पुलिस ने इन लोगों को समझा बुझाकर भेजा है और कहा है कि आपस में ही मामले को सुलझा लें , नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
-घनश्याम चौरसिया, एएसपी खीरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details