लखीमपुर खीरी: जिले में डीएम ने फरमान जारी किया है कि जो सरकारी कर्मचारी वैक्सीनशन नहीं कराएगा, उसे जून का वेतन नहीं मिलेगा. डीएम ने ट्रेजरी ऑफिसर को आदेश दिया है कि जून का वेतन निकालने के पहले हर सरकारी अफसर और कर्मचारी का कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूर देख लें, तभी वेतन आहरित करें. डीएम के इस फरमान से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने एक आदेश जारी कर कहा कि सरकारी कर्मचारी अपना और अपने परिजनों का कोविड वैक्सीनशन जरूर करा लें. यह काम जल्द करवाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे वह अपने घर को सुरक्षित करेंगे और सरकारी दफ्तर में आने-जाने वाले लोगों को भी सुरक्षित करेंगे. कर्मचारियों से यह भी अपील की गई है कि वह लोगों को भी वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करें.
डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने ट्रेजरी ऑफिसर को निर्देशित किया है कि जून महीने में मिलने वाले वेतन के साथ-साथ सभी सरकारी कर्मचारियों का जब तक कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट संलग्न न हो, तब तक उनका वेतन आहरित न करें. डीएम ने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन से ही कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है और यह मुख्यमंत्री और सरकार की प्राथमिकताओं में हैं. इसलिए सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों को आगे आना होगा. जो कर्मचारी अभी तक वैक्सीनेशन से बच रहे थे और वैक्सीनशन नहीं करा रहे थे अब उन सभी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कराना होगा.
पढ़ें:Cm Yogi Cabinate Meeting: 8 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, अयोध्या में 400 करोड़ से बनेगा बस स्टेशन
जिले के चार गांव हुए फुल वैक्सीनेटेड
चार गांव पूरी तरीके से वैक्सीनेटेड हो गए हैं. इन चारों गांवों में 45 साल से ऊपर के सभी ग्रामवासियों को टीका लगाया जा चुका है. डीएम ने बताया कि तहसील गोला के ब्लॉक कुंभी की ग्राम पंचायत धुमराडीह, तहसील पलिया के ग्राम रानी नगर और मोहम्मदी तहसील के मियांपुर व जैती ग्राम सभा में 45 वर्ष से ऊपर के सभी ग्रामीणों को वैक्सीनेटेड कर दिया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, स्वास्थ्य विभाग की टीम, शिक्षा विभाग और पंचायत मित्र ने मिलकर सभी ग्रामवासियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया. सरकारी मशीनरी ने इन चारों गांवों में 45 से ऊपर के सभी ग्रामीणों को वैक्सीनेटेड कर दिया है.