उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, दिया इको फ्रेंडली दिवाली का संदेश

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के विवेकानंद एकडमी स्कूल के बच्चों ने इको फ्रेंडली दिवाली के लिए रैली निकालकर लोगोंं को जागरूक किया. बच्चों ने जनता को संदेश दिया कि दिवाली पर पटाखे न जलाएं और मिट्टी के दीयों में दीया जलाएं.

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Oct 25, 2019, 5:15 PM IST

लखीमपुर खीरी: जनपद में स्कूली छात्रों ने इको फ्रेंडली दिवाली की मुहिम चलाकर लोगों को जागरूकता किया. छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को पटाखे और उससे होने वाले प्रदूषण के प्रति जागरूक किया. साथ ही 'हमने यह ठाना है, पटाखे नहीं जलाना है' जैसे स्लोगन के साथ बच्चों ने नारेबाजी की.

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली.

बच्चों ने किया लोगों को जागरूक

  • विवेकानंद एकडमी के बच्चों ने रैली के माध्यम से पटाखों से होने वाले प्रदूषण के प्रति जागरूक किया.
  • दिवाली में पटाखे की बारूद से उठने वाले धुएं के चलते दिवाली के अगले दिन वायु प्रदूषण बढ़ जाता है.
  • बच्चों ने पटाखे न जलाने की शपथ ली और साथ ही लोगों को भी जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरीः 'आयुष्मान भारत योजना' के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

  • बच्चों ने मैलानी नगर में पहुंचकर रैली बैनर लेकर सारे नगर में भ्रमण किया.
  • जनता को दीपावली पर तेज आवाज वाले बड़े पटाखे न जलाने की अपील की.
  • उन्होंने बताया कि आप लोग मिट्टी के दीपकों में दीया जलाकर त्योहार मनाएं.

इस मौके पर स्कूल के अध्यापक कुलदीप सिंह सहित कई स्टाफ के लोगों के मैलानी थाना प्रभारी निरिक्षक राजवीर सिंह, उप निरिक्षक अजय कुमार मिश्र, आरक्षी दिलीप कुमार और महिला आरक्षी नीलम सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details