कुशीनगर: जीवनोपार्जन के लिए विदेश में गए कसया थानाक्षेत्र के साखोपार (बहोरापुर) निवासी 30 वर्षीय युवक की हत्या की सूचना मिली. युवक की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार ने सरकार से युवक के शव को लाने की मांग की है. इसके लिए परिजनों ने सांसद विजय कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा है.
सात सदस्यी परिवार के लोगों के इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया. पीड़ित परिवार ने कुशीनगर सांसद विजय दुबे को ज्ञापन सौंप सरकार से युवक का शव स्वदेश लाने की मांग की है.
जानकारी देते मृतक युवक के पिता बहोरापुर निवासी रोशन पटेल(30) पुत्र राजेंद्र पटेल तीन माह पहले दुबई कमाने के लिए गया था. वहां वह एक कंपनी में मजदूरी करता था. तीन दिन पहले उसकी मौत की सूचना पत्नी सुनीता देवी को मिली. कंपनी के कर्मचारियों ने फोन कर सुनीता को बताया कि पति रोशन की हत्या हो गई है. उसने बताया कि रोशन के साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान के दो युवक काम करते थे.
कोई विवाद होने पर दोनों युवक रोशन को सुनसान जगह पर ले गए. वहां उसकी हत्या कर शव को रेत में दबा दिया. रोशन के लापता होने पर दुबई पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जानकारी जुटाई. दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने शव बरामद किया. पत्नी ने रविवार को विदेश मंत्री को संबोधित प्रार्थनापत्र सांसद विजय कुमार दुबे देकर मदद की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें:महिला की खेत में गला रेत कर हत्या, पुलिस तफ्तीश में जुटी
सात सदस्यों के परिवार में रोशन इकलौता कमाने वाला सदस्य था. दो भाइयों में रोशन बड़ा था. उसके कंधे पर पत्नी, माता-पिता, छोटे भाई के अलावा एक बेटे और बेटी की जिम्मेदारी थी. परिजनों का कहना है कि दुबई की कंपनी बकरीद के बाद रोशन का शव भेजने की बात कह रही है. पिता राजेंद्र पटेल ने कहा कि बेटे का शव घर पहुंच जाएगा, तो विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर सकेंगे. परिजनों ने सरकार से शव लाने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप