उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसव के दो घंटे बाद मतदान करने पहुंची महिला, कहा बिटिया के भविष्य के लिए मेरा मतदान है अहम

कुशीनगर जिले के तमकुही विकास खंड में एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रसव के मात्र दो घंटे बाद ही सौ किमी की दूरी तय करके मतदान करने पहुंची. महिला के इस हुनर की हर जगह सराहना की जा रही है.

etv bharat
क्षेत्र पंचायत सदस्य फरीदा खातून

By

Published : Apr 9, 2022, 10:44 PM IST

कुशीनगर:शनिवार को विधान परिषद (स्थानीय निकाय) का चुनाव संपन्न हुआ. तमकुही विकास खंड के पिपरा कनक की एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रसव के मात्र दो घंटे बाद ही सौ किमी की दूरी तय कर अपने मताधिकार का प्रयोग अनोखी मिसाल पेश की.

एमएलसी चुनाव को लेकर कुशीनगर जिले की एक महिला मतदाता ने अपनी जिम्मेदारी और मतदान में भागीदारी की अनोखी मिसाल पेश की है. तमकुही विकास खंड के पिपरा कनक की क्षेत्र पंचायत सदस्य फरीदा खातून को आज सुबह नौ बजे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में बच्ची पैदा हुई. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि वह महिला ऐसी हालत में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएगी. लेकिन उस समय यह देख सभी हतप्रभ रह गए कि क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रसव के मात्र दो घंटे बाद ही अपने नवजात बच्ची को गोद में लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्र पर पहुंच गई.

पढ़ेंः यूपी विधान परिषद चुनाव 2022ः कुल 98.11% मतदान, रायबरेली सबसे आगे

महिला को देखकर सभी हतप्रभ रह गए और सभी ने उसके इस जज्बे की भरपूर सराहना की. फरीदा खातून का कहना था कि खुद के मत के महत्व और जिम्मेदारी के कारण उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया, क्योंकि आज मेरी नन्ही परी के भविष्य और विकास में भी मेरा योगदान रहेगा. पिपरा कनक के प्रधान मजीबुल होदा ने उक्त महिला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में वोट कर महिला ने एक खूबसूरत मिशाल पेश किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details