कुशीनगर:शनिवार को विधान परिषद (स्थानीय निकाय) का चुनाव संपन्न हुआ. तमकुही विकास खंड के पिपरा कनक की एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रसव के मात्र दो घंटे बाद ही सौ किमी की दूरी तय कर अपने मताधिकार का प्रयोग अनोखी मिसाल पेश की.
एमएलसी चुनाव को लेकर कुशीनगर जिले की एक महिला मतदाता ने अपनी जिम्मेदारी और मतदान में भागीदारी की अनोखी मिसाल पेश की है. तमकुही विकास खंड के पिपरा कनक की क्षेत्र पंचायत सदस्य फरीदा खातून को आज सुबह नौ बजे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में बच्ची पैदा हुई. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि वह महिला ऐसी हालत में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएगी. लेकिन उस समय यह देख सभी हतप्रभ रह गए कि क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रसव के मात्र दो घंटे बाद ही अपने नवजात बच्ची को गोद में लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्र पर पहुंच गई.
पढ़ेंः यूपी विधान परिषद चुनाव 2022ः कुल 98.11% मतदान, रायबरेली सबसे आगे