उत्तर प्रदेश (यूपी डेस्क):प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के जनपदों में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. जिसमें अलग अलग जनपदों में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. कार्यक्रम में पहुंचे कंपनियों के एमडी ने जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए करार किया. साथ ही सभी जनपद के जिला अधिकारियों ने प्रदेश को इन्वेस्टमेंट का हब बनाने की अपील की.
जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन पडरौना रामकोला रोड पर सुसवलिया स्थित द पार्थ रिसॉर्ट होटल में किया गया. कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 50 करोड़ से ऊपर के 06 निवेशकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. जनपद में 90 से अधिक ईकाइयों द्वारा 1305 करोड रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित होने से अपार रोजगार सृजन की संभावना है. खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी कानून व्यवस्था होती है. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल देवरिया कुशीनगर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह सीएमओ सुरेश पटारिया, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, एआर कोऑपरेटिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में 4400 करोड़ के एमओयू साइन हुए
बस्ती के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में अब तक 4400 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं. वहीं, बस्ती जिले अभी तक 1850 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं. इससे जनपद के 6 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि मंडल में इन्वेस्टर्स समिट से 5 हजार करोड़ के एमओयू साइन होने की उम्मीद है. डिस्टलरी, फर्नीचर, डेयरी फैक्ट्री लगाने के लिए लोगों ने एमओयू साइन किए हैं. वहीं, पराग डेरी के रीजनल मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि डेयरी सेक्टर में अभी तक 12 एमओयू साइन किए हैं. प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. हमारे डेयरी सेक्टर में अभी 335 करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो चुका है. इससे लगभग 620 लोगों को रोजगार मिलेगा.