उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: गोवंशों की मौत की सूचना पर दौड़े अधिकारी, गोसेवा आयोग ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुदही क्षेत्र में पृथ्वीपुर गोवंश आश्रय स्थल पर बरती गई लापरवाही की खबर ईटीवी भारत ने चलाई थी. इसके बाद खबर का संज्ञान लेते हुए राज्य गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने मामले में तीन सदस्यीय समिति द्वारा जांच कराने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है.

गोवंशों की मौत की सूचना पर गोसेवा आयोग ने लिया संज्ञान
गोवंशों की मौत की सूचना पर गोसेवा आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Oct 13, 2020, 10:19 PM IST

कुशीनगर: जिले के दुदही क्षेत्र में पृथ्वीपुर गोवंश आश्रय स्थल पर बरती गई लापरवाही की खबर ईटीवी भारत द्वारा उठाए जाने के बाद सम्बन्धित विभागों में खलबली मच गई है. इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश जारी किए. इसके बाद क्षेत्रीय एसडीएम के साथ ही कई विभागों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इस खबर का संज्ञान लेते हुए राज्य गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने मामले में तीन सदस्यीय समिति द्वारा जांच कराने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है.

मौके पर पहुंचे अधिकारी
ईटीवी भारत द्वारा मंगलवार सुबह ही ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पृथ्वीपुर गोवंश आश्रय स्थल की हकीकत सामने लाई गई थी. मामले की सूचना के बाद सीडीओ IAS अन्नपूर्णा गर्ग के निर्देश पर क्षेत्रीय एसडीएम तमकुहीराज ए फारुकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार और स्थानीय दुदही ब्लॉक के बीडीओ विवेकानन्द मिश्रा पशु चिकित्सकों की टीम के साथ पशु आश्रय स्थल पर पहुंच गए. खास बात यह थी कि टीम के पहुंचने के पहले ही मृत जानवरों को तैनात कर्मियों द्वारा ठिकाने लगाया जा चुका था.

राज्य गोसेवा आयोग ने लिया संज्ञान
ईटीवी भारत द्वारा गोवंशों की मौत से जुड़ी खबर का संज्ञान गोसेवा आयोग ने लिया. आयोग के उपाध्यक्ष पूर्व भाजपा विधायक अतुल सिंह ने बताया कि आपकी खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि तीन सदस्यीय समिति के माध्यम से गोवंशों की मौत के प्रकरण की जांच कराएं. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जिम्मेदार हों, उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details