कुशीनगर:जिले में जरूरतमंद लोगों को दोना-पत्तल बनाने की मशीन नि:शुल्क दी जाएगी. इसके लिए 25 अप्रैल तक उन्हें जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आवेदन करना होगा. इसका कार्यालय नरकटिया बुजुर्ग सपहां रोड पर स्थित हैं. पात्र अपना आवेदन समय से जमा कर दें.
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने दी. बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात पाने के लिए दोना-पत्तल बनाने वाले परंपरागत कारीगर, जो पत्ते से हाथ से दोना-पत्तल बनाते हैं अथवा जंगलों से पत्ते इकट्ठा कर बिक्री करते हैं. ऐसे लोगों को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नि:शुल्क मशीन दी जाएगी.