उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना सप्लाई टिकट न मिलने से किसान आक्रोशित, कांटा उखाड़कर गन्ना जलाया

कुशीनगर में मंगलवार को गन्ना किसानों ने सप्लाई टिकट न मिलने पर प्रदर्शन किया. किसानों ने क्रय केंद्र पर कांटा उखाड़ दिया और उसपर रखकर गन्ना जलाने का प्रयास किया.

गन्ना किसानों का प्रदर्शन
गन्ना किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 4, 2023, 9:17 AM IST

गन्ना किसानों का प्रदर्शन

कुशीनगर: रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल के क्रय केंद्र बकनहा में किसानों ने चीनी मिल पर सप्लाई टिकट न देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. किसान के माथे पर चिंता की लकीरें हैं कि कैसे समय से तैयार गन्ना की फसल चीनी मिल पर सप्लाई हो पाएगा. लगातार चीनी मिल व जिला गन्ना अधिकारी से मांग करने के बाद भी उनके सप्लाई टिकट की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. किसानों का सब्र का बांध टूट गया और क्रय केंद्र पर पहुंचकर किसानों ने केंद्र का कांटा उखाड़ दिया. उन्होंने उस पर गन्ना रखकर जलाने का प्रयास किया.

जिले में लगातार दो वर्षों से सूख रहे गन्ना ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. लेकिन, इस वर्ष गन्ने की बेहतर उपज ने किसानों के दर्द पर मरहम लगाने का काम किया है. लेकिन, चीनी मिल और जिला गन्ना अधिकारी पर किसनों ने आरोप लगाया कि तनाशाही रवैए की वजह से किसान परेशान हैं.

किसनों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य बलराम राव ने किसानों की समस्याओं को समझा और अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें मौके पर बुलाया. इसके बाद चीनी मिल व गन्ना सचिव सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्वीकार किया कि चीनी मिल की वजह से सप्लाई टिकट की समस्या उत्पन्न हुई है और लिखित देकर किसान को बताया कि सप्लाई टिकट जारी की जाएगी. इस आश्वासन पर गन्ना किसानों का धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ.

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने पर महिलाओं ने किया हंगामा, पेट्रोल से आग लगाकर आत्महत्या की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details