कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान में एक युवती का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
कुशीनगर में 15 दिन से लापता युवती का शव निर्माणाधीन मकान में मिला
कुशीनगर में एक 18 वर्षीय लापता युवती का शव गांव के ही एक निर्माणाधीन भवन में पाया गया. शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 बुद्ध नगरी के भरवा टोली निवासी राजेंद्र राजभर की पुत्री रिंकी (18) का शव एक निर्माणाधीन मकान में पाया गया. परिजनों के अनुसार युवती 15 दिन पूर्व घर से अचानक लापता हो गई थी. जिसकी काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिली. इसके बाद उसके सूचना लिखित रूप से 20 मई को कुशीनगर चौकी प्रभारी को दिया गया था. युवती की मां ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व लड़की के पिता की बीमारी से मौत हो गई थी. उसके चार बच्चो में रिंकी दूसरे नंबर की थी. उसकी बड़ी बेटी की शादी हो गई है. वह अपने 3 बच्चों का लालन पालन मेहनत मजदूरी करके कर रही थी.
कसया थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिन से लापता एक युवती का शव गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान में पाया गया. युवती के शव मिलने पर मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लग गई. इसके साथ ही शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर पहुंचे कसया सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि 20 मई को एक युवती के गायब होने का मुकदमा लिखा गया था. युवती के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- देवरानी और जेठानी दिन में करती थी रेकी, रात में इनके पति करते थे चोरी