उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, परिजन बोले स्कूल में बच्चों को दिखा था भूत

कौशांबी जिले में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद छात्रों ने बताया कि स्कूल में भूत देखने के बाद छात्र की हालत खराब हुई थी.

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत

By

Published : Aug 28, 2022, 9:25 PM IST

कौशांबी:जिले में एक स्कूली छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद मृतक छात्र के साथियों ने बताया कि स्कूल में भूत दिखाई देता है. वहीं, मृतक छात्र के परिजनों का भी मानना है कि स्कूल से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई थी. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका के रोही वार्ड की है.

रोही वार्ड में रहने वाले के चैतू का 8 वर्षीय बालक मंकुश वार्ड में बने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. गुरुवार को हर रोज की तरह वह स्कूल गया था. स्कूल की छुट्टी के बाद मंकुश डरा सहमा हुआ घर लौटा. छात्र की तबीयत ठीन नहीं होने की वजह से उसके परिजन एक निजी अस्पताल में लेकर गए और डॉक्टर को दिखाया. अगले दिन यानी शुक्रवार को परिजनों ने मंकुश को स्कूल नहीं भेजा. शुक्रवार को मंकुश की तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उसे फिर डॉक्टर को दिखाया. मंकुश की हालत में सुधार न होने की वजह से रविवार को उसकी मौत हो गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत

घटना के बाद मृतक छात्र की सहयोगी छात्रा रूपा ने बताया कि स्कूल में बच्चों को भूत दिखाई दिया था. रूपा ने बताया कि उसने स्कूल में बकरी और खून के छीटें भी देखीं थीं. जिसकी वजह से मंकुश और रूपा बीमार हो गई. वहीं, मंकुश के चाचा राजेश ने बताया कि बच्चा ठीक-ठाक स्कूल गया था. लेकिन जब वह वापस लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई. स्कूल के बच्चोंं ने क्लाश में भूत देखने की बात बताई है.

इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय रोही के प्रधान अध्यापक रश्मि कुमारी से फोन पर बताया कि भूत-प्रेत अन्धविश्वास है. प्रधान अध्यापक रश्मि कुमारी ने बताया कि कई बार वह काम की वजह से छुट्टी के बाद भी स्कूल में रुकतीं हैं. भूत-प्रेत कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलकूद के समय चोट-चपेट लग गई होगी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है.

इसे पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर हादसे पर बोले अखिलेश, विकास कार्यों को रोकने का काम करती है बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details