उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, दो लोगों की मौत

बुधवार को कौशांबी में सड़क दुर्घटना (Kaushambi Road Accident) हो गयी. यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से टकरा गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Scooty collided with tree in Kaushambi Kaushambi Road Accident कौशांबी में सड़क हादसा कौशांबी में सड़क दुर्घटना

By

Published : Apr 13, 2023, 11:30 AM IST

कौशांबी: बुधवार को जिले में एक तेज रफ्तार स्कूटी सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने की वजह से स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और दो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कौशांबी में सड़क हादसा (Kaushambi Road Accident) करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा चौराहे पर हुआ. यहां सराय अकिल थाना क्षेत्र के फाकिराबाद निवासी मनोज केसरवानी का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस केसरवानी अपने साथी किसन वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी महेश नगर सराय अकिल और अस्मित रस्तोगी पुत्र लल्ली रस्तोगी निवासी सराय अकिल के साथ बुधवार की देर शाम किसी काम से करारी के तरफ गए थे. देर रात वह लोग करारी से घर वापस लौट रहे थे. लौटते समय करारी थाना अंतर्गत पिंडरा चौराहा के समीप तेज रफ्तार स्कूटी सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने की वजह से स्कूटी सवार प्रिंस केसरवानी और किसन वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अश्मित रस्तोगी गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने स्कूटी पेड़ से टकराने की जानकारी करारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची करारी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल अश्मित रस्तोगी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और सूचना परिजनों को दी. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया. दो युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मंझनपुर सीओ अभिषेक कुमार के मुताबिक देर रात एक स्कूटी सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई थी. इसकी वजह से स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसे प्रयागराज में रेफर कर दिया गया. इस मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ईडी को छापेमारी में माफिया अतीक अहमद के करीबियों से मिला 75 लाख से ज्यादा कैश, 200 बैंक खाते

ABOUT THE AUTHOR

...view details