उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेरहम पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है मामला - कौशांबी ताजा खबर

कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक बाप ने अपने बेटे की फावड़ा मारकर निर्मम हत्या कर दी.

etv bharat
पिपरी थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 12, 2022, 4:23 PM IST

कौशांबी : जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में बाप ने अपने ही बेटे की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. यही नहीं, गुस्से में अपनी पत्नी पर भी वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पत्नी का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौहला के रहने वाले छेदीलाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी बात को लेकर पत्नी से आए दिन झगड़ा होता रहता था. इसका विरोध उसका बेटा संदीप किया करता था. मंगलवार रात भी इसी बात को लेकर घर में जमकर झगड़ा हुआ. छेदीलाल ने पूरी रात शराब पी और भोर में अपने बेटे संदीप को सोते समय फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ेंः कानपुर: प्रेम प्रसंग में हुआ दारोगा के बेटे का मर्डर, जिम मालिक ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या

वहीं, उसने बाहर सो रही पत्नी पर भी फावड़े से हमला कर दिया. तभी चीख-पुकार सुनकर परिवार के सभी लोग जाग गए. बहू ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. लोगों को अपनी तरफ आते देख छेदीलाल मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details