कौशांबी : जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में बाप ने अपने ही बेटे की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. यही नहीं, गुस्से में अपनी पत्नी पर भी वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पत्नी का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौहला के रहने वाले छेदीलाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी बात को लेकर पत्नी से आए दिन झगड़ा होता रहता था. इसका विरोध उसका बेटा संदीप किया करता था. मंगलवार रात भी इसी बात को लेकर घर में जमकर झगड़ा हुआ. छेदीलाल ने पूरी रात शराब पी और भोर में अपने बेटे संदीप को सोते समय फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया.