कौशांबी: जिले में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की झुलसने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मजदूर के परिवार के लोग मकान निर्माण करवा रहे बृजेश कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, बिजली विभाग हाईटेंशन तार के नीचे अवैध तरीके के मकान करवाने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के ओसा मंडी के सामने बृजेश कुमार मकान का निर्माण करा रहे थे. सोमवार को घर लिंटर डाला जा रहा था. इसी दौरान लिंटर के ऊपर से गुजर रहे 33 हजार तार की चपेट में आने से ओसा गांव के रहने वाले मजदूर नरेश कुमार बुरी तरीके से झुलस गया. मौके पर मौजूद मजदूर जब तक कुछ समझ पाते तब तक नरेश की मौत हो गई. मजदूर की मौत से अफरा तफरी मच गई. वहीं, मकान निर्माण करवा रहा बृजेश कुमार मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मजदूरों ने मृतक के परिवार और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर, मंझनपुर पावर हाउस के जेईई विनम्र पटेल घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे. उन्होंने मजदूर की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि मकान बनवाने वाले लोगों को पहले ही नोटिस भेजी जा चुकी है. लेकिन लोग हाई वोल्टेज तार के नीचे अवैध तरीके से मकान बनवा रहे थे, जिससे हादसा हुआ.